मई दिवस - मजदूर दिवस
सभी दोस्तो को 'मई दिवस - मजदूर दिवस' की बधाईयां | बैठे-बैठे 'मई दिवस' की याद में दुनिया भर में मशहूर तुर्की कवि नाजिम हिकमत की एक कविता का अनुवाद किया | यह कविता नाजिम ने अपने चीनी कवि दोस्त सी-या-यू की स्मृति में लिखा था जिनका सिर शंघाई में कलम कर दिया गया था |एक दावा
(मेरे दोस्त सी-या-यू की स्मृति को, जिनका सिर शंघाई में कलम कर दिया गया था)
मशहूर लियोनार्डो का
दुनिया भर में मशहूर
"ला गियोकोंदा "
गायब हो गया |
और अंतरिक्ष में
एक जमीन पर टूटकर गिरे तारा
की जगह एक प्रतिकृति की तरह जड़ गया |
एक कवि समर्पित करता है
प्रबंध-का
वास्तविक गियोकोंदा को
जिसकी नियति के बारे मे
वह कुछ भी नहीं जानता
वह पतित हुई
एक मनमोहक सुंदर युवक के प्यार में
वह मनमोहक बादामी आँखों वाला चीनी युवक
जिसका नाम था सी-या- यू
गियोकोंदा नजरबंद हो गयी
प्रेमी का सिर कलम किया गया
बाद में गियोकोंदा को जला दिया गया था
एक चीनी शहर में |
मैं, नाजिम हिकमत
इस मामले पर
अधिकृत रूप से
निडर होकर
दावा कर सकता हूँ
पर नहीं कर सकता
क्योंकि,
मेरे दोस्त और दुश्मन दोनों ने
मेरी नाक में दम कर रखा है
मैं बर्बाद कर दिया जाऊँगा और निर्वासित हो जाऊँगा
हमेशा के लिए कविता के दायरे से |
दुनिया भर में मशहूर
"ला गियोकोंदा "
गायब हो गया |
और अंतरिक्ष में
एक जमीन पर टूटकर गिरे तारा
की जगह एक प्रतिकृति की तरह जड़ गया |
एक कवि समर्पित करता है
प्रबंध-का
वास्तविक गियोकोंदा को
जिसकी नियति के बारे मे
वह कुछ भी नहीं जानता
वह पतित हुई
एक मनमोहक सुंदर युवक के प्यार में
वह मनमोहक बादामी आँखों वाला चीनी युवक
जिसका नाम था सी-या- यू
गियोकोंदा नजरबंद हो गयी
प्रेमी का सिर कलम किया गया
बाद में गियोकोंदा को जला दिया गया था
एक चीनी शहर में |
मैं, नाजिम हिकमत
इस मामले पर
अधिकृत रूप से
निडर होकर
दावा कर सकता हूँ
पर नहीं कर सकता
क्योंकि,
मेरे दोस्त और दुश्मन दोनों ने
मेरी नाक में दम कर रखा है
मैं बर्बाद कर दिया जाऊँगा और निर्वासित हो जाऊँगा
हमेशा के लिए कविता के दायरे से |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें